हंसडीहा. हंसडीहा में दुर्गा पूजा के अवसर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर से बाजे गाजे के साथ निकल कर बाबा बालेश्वर थान मंदिर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोचारण के साथ कलश भरायी का अनुष्ठान पूरा कराया गया. इसके साथ महिलाएं एवं युवतियां कलश यात्रा में शामिल होकर हंसडीहा के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए कथा पंडाल पहुंची. समिति के सदस्यों ने बताया कि समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर संगीतमय नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. जिसमें श्री धाम वृंदावन से आयी कथा वाचिका कृष्ण प्रिया शिवांगी साध्वी जी द्वारा शाम 7 बजे 11 बजे तक 13 अक्तूबर तक कथा श्रवण कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है