आदिवासी महिला की सड़ी गली लाश बरामद, पति ने पत्नी के प्रेमी पर जताया हत्या का शक

ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:29 PM
an image

हंसडीहा. जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट स्थित एक मिट्टी के मकान से शुक्रवार को पुलिस ने गली सड़ी अवस्था में एक आदिवासी महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के खैरबनी निवासी धनी हांसदा (22) पति मंत्री सोरेन के रूप में हुई हैं. शव का उपरी हिस्सा पूरी तरह से सड़ गल चुका था. मृतका के कपड़े और आधार कार्ड से उसकी पहचान की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि आठ दस दिन पूर्व महिला की हत्या की गयी है. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब एक चरवाहे को घटनास्थल पर बदबू का अहसास हुआ. तब उसने इसकी जानकारी गांव वालों को दी. ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद हंसडीहा थाना के एसआइ मनीष कुमार एवं एएसआइ बिनोद सिंह मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के पति मंत्री सोरेन ने बताया कि उसकी पत्नी छह सितंबर से ही लापता थी. उसने कहा कि छह सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ दुमका कोर्ट गया था. दुमका कोर्ट में ज्यादा विलंब होने की वजह से उसने अपनी पत्नी को छोटे बच्चे की देखभाल के लिए वापस घर भेज दिया. देर शाम जब वह घर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी घर ही नहीं पहुंची है. मृतका के पति ने गांव के ही साहेब सोरेन पर पत्नी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी का उक्त युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था और उसी ने रास्ते से हटाने को लेकर उसकी हत्या की है. मृतका के जिस कथित प्रेमी पर हत्या का आरोप लगा है. उसने दस सितंबर को जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था. कुरमाहाट के ग्रामीणों ने बताया कि दस सितंबर को उपरोक्त युवक ने जहर खाया था और कुरमाहाट में ही मदहोश पड़ा था, जिसके बाद एंबुलेंस से उसे अस्पताल ले जाया गया था. कयास लगाया जा रहा है की युवक ने पहले महिला की हत्या की उसके बाद डर से खुद जान देने का प्रयास किया होगा लेकिन वह बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version