बाइक के धक्के से कटिहार का बालक घायल, भर्ती
घायल अनिकेश कुमार कटिहार जिला के फलका गांव के निवासी राकेश कुमार का पुत्र है
दुमका नगर. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट के पास बाइक के धक्के से छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अनिकेश कुमार कटिहार जिला के फलका गांव के निवासी राकेश कुमार का पुत्र है. परिजनों ने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बासुकिनाथ धाम में पूजा करने के बाद ऑटो रिक्शा पर सवार होकर घर लौट रहा था. नोनीहाट के पास ढाबा में सभी लोग भोजन करने ठहरे. अनिकेश सड़क के किनारे खड़ा था. उस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है