हंसडीहा के पगवारा में तालाब में डूबकर दो बच्चे की मौत] माउंट असीसी स्कूल पोड़ैयाहाट के छात्र थे दोनों बच्चे

तालाब के बाहर खड़े दोनों बच्चे भाग गांव पहुंचे व घटना की जानकारी दी

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:22 PM

हंसडीहा. जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के पगवारा पहाड़ के समीप रविवार को तालाब में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार चार बच्चे एक साथ पहाड़ के नजदीक खेल रहे थे. इसके बाद सभी तालाब में स्नान करने चले गये. दो बच्चे के डूबने के बाद बाहर खड़े दो बच्चों ने हो हल्ला किया, लेकिन किसी तक आवाज नहीं पहुंची. अंत में तालाब के बाहर खड़े दोनों बच्चे भाग गांव पहुंचे व घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन भागे दौड़े तालाब के पास पहुंचे और पानी में डूबे बच्चे को बाहर निकाला. दोनों बच्चों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान चंद्रशेखर दास के इकलौते बेटा अनिकेत उम्र लगभग बारह वर्ष तथा अमरजीत दास के बड़े बेटे आदित्य उम्र लगभग तेरह वर्ष के रूप में की गयी. दोनों पगवारा के रहने वाले थे और दोनों बच्चे माउंट असीसी पोड़ैयाहाट में पढ़ते थे. रविवार का दिन था, लिहाजा सभी बच्चे खेलकूद में व्यस्त थे और खेल-खेल में तालाब तक पहुंच गये थे. इस घटना से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आदित्य के परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह पुलिस से किया. वहीं, घटना में अनिकेत का मृत घोषित करने के बाद परिजन संतुष्ट नहीं थे और वे जांच कराने के लिए उसे लेकर देवघर चले गये. वहां पर भी बालक को मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version