14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज रफ्तार ऑटो के धक्के से बच्ची की मौत

उपराजधानी के हंसडीहा थाना क्षेत्र के चापातरी गांव की घटना

दुमका नगर.सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल चार वर्षीय कल्पना कुमारी की मौत हो गयी. वह हंसडीहा थाना क्षेत्र के चापातरी गांव की रहनेवाली थी. पहले हादसे में हंसडीहा थाना क्षेत्र के चापातरी गांव में ऑटो के धक्के से कल्पना गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह घर के पास खड़ी थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक और ऑटो को पकड़ लिया है. मृतका के पिता विशाल राय कश्मीर में मजदूरी करने गये है. वहीं दूसरे हादसे में दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझियारा गांव के पास दो बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में पाकुड़ जिला अंतर्गत पाकुड़िया थाना क्षेत्र के राधा नगर गांव के सुमेश मुर्मू और महेशपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सुरेश मुर्मू व दूसरे बाइक पर सवार उपर मंझियारा पहाड़िया टोला के रूपचंद देहरी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक रूपचंद काम करके बाइक लेकर घर लौट रहा था. उस दौरान दो बाइकों की टक्कर में तीनों जख्मी हो गया. घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें