11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका केंद्रीय कारा में 50 वर्षों से हो रही है दुर्गापूजा

पूजा का मुख्य आकर्षण मां की प्रतिमा और लाइट की सज्जा है

दुमका नगर . केंद्रीय कारा में श्री श्री 108 वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति 50 वर्षों से मां दुर्गा की पूजा का आयोजन कर रही है. इसके लिए दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया है. जो पूजा का आयोजन करती है. समिति के सदस्यों ने बताया कि अंग्रेज के समय से ही पूजा का आयोजन हो रहा है. इस वर्ष का बजट सात लाख रुपया है. स्थानीय मूर्तिकार निमाई पाल के द्वारा देवी की प्रतिमा निर्माण किया गया. मां की प्रतिमा निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पंडाल और रौशनी के साजसज्जा की जिम्मेवारी राज नगर के डेकोरेटर संदीप मजूमदार को सौंपी गयी है. मां की पूजा तारापीठ के पुरोहित तापस मुखर्जी और उनके सहयोगी कर रहे है. कारा की सुरक्षा और मंदिर में आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए जेल परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो मंदिर और परिसर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें