14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइयों की मांगों को पूरा न कर राज्य सरकार कर रही घोर अन्याय : भुण्डा बास्की

गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में शिक्षा सचिव व मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण

जामा.झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जामा प्रखंड इकाई की बैठक छितामुनी हांसदा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से संघ के जिला महासचिव सह राज्य उपाध्यक्ष भुण्डा बास्की उपस्थित रहे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर को रांची में मुख्यमंत्री का आवास घेराव किया जायेगा. राज्य उपाध्यक्ष भुण्डा बास्की ने कहा कि पिछले कैबिनेट की बैठक में राज्य के 80 हजार रसोइयों के लिए दस माह के स्थान पर बारह माह का मानदेय देने की स्वीकृति दी गयी, जिसका संघ ने गर्मजोशी से स्वागत किया है, परंतु तीन अगस्त को जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उन बिंदुओं को कैबिनेट की बैठक में नहीं लाया गया और न ही इनके अनुकूल बजट पारित किया गया, जिसके कारण राज्य के 80 हजार रसोइयों में भारी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि तीन अगस्त को गिरिडीह विधायक सुदीव्य कुमार सोनू की उपस्थिति में शिक्षा सचिव व मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण के निदेशक के साथ रसोइया संघ के पदाधिकारियों के साथ वार्ता में सहमति बनी थी कि सरकार रसोइया के मानदेय में वृद्धि करेगी. उनके लिए नियुक्ति नियमावली बनाया जायेगा. श्री बास्की ने कहा कि वार्ता में सहमति के बाद भी रसोइयों की मांग को पूरा न करके इनके साथ राज्य सरकार घोर अन्याय कर रही है. कहा कि एक तरफ 10-15 बच्चों का खाना बनाने वाली आंगनबाड़ी सहायिका को 5000 हजार रुपये मानदेय दे रही है. पोषण सखी को वापस सेवा दे रही है. राज्य के 18 साल से 50 साल तक के सभी महिलाओं को सम्मान के रूप में मंईया सम्मान पेंशन योजना से जोड़ रही है, लेकिन बीस सालों से राज्य के विद्यालयों में काम करने वाली रसोइया जो प्रति दिन 200-300 बच्चों मध्याह्न भोजन करवाती है, इन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे पा रही. इन्हें मात्र 2000 रुपये में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. कहा कि यह घोर अन्याय है. मौके पर प्रेमलता मुर्मू, सुनीता किस्कू, बिटिया किस्कू, शनि टुडू, फुल कुमारी देवी, मिरीला किस्कू मीना मरांडी, शांतिना टुडू, अनिता देवी, चंपा देवी, बंसती देवी, बिंदू देवी आदि रसोइया कर्मी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें