करंट लगने से युवती की मौत

जामा थाना क्षेत्र के आम गाछी गांव में घर में काम करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:08 PM
an image

दुमका नगर. जामा थाना क्षेत्र के आम गाछी गांव में घर में काम करने के दौरान करंट लगने से युवती की मौत हो गयी. मृतका मीना मरांडी (30) आम गाछी गांव की रहनेवाली थी. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को वह घर में सफाई कर रही थी. इस दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गयी और झटके से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को बेहोशी की हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के अनुरोध पर शव को पोस्टमार्टम कराये बिना ही अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version