14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी सीएचसी के पीछे डोभा में डूबने से युवक की हुई मौत

पालतु कुत्ते को दफनाने के बाद सभी डोभा के पानी में स्नान करने गया था

बासुकिनाथ. थानान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित डोभा के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी. सीएचसी स्टाफ क्वार्टर के पीछे नवनिर्मित बीपीएचयू ( ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट) पास डोभा में डूबने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक दीपक कुमार अस्पताल स्टाफ सुदर्शन हरि का पुत्र था. जानकारी के अनुसार सुदर्शन हरि के क्वार्टर के पास एक कुत्ता मर गया था. बासुकिनाथ से सफाई का कार्य करके दीपक कुमार घर आया तो मरे हुए कुत्ते को दफनाने के लिए वह पिता और एक अन्य परिजन के साथ फावड़ा लेकर पास ही खेत में गया था. वहां से लौटकर वह बीपीएचयू परिसर में मिट्टी भराई के लिए किए गए गड्ढेनुमा डोभा में नहाने के लिए छलांग लगाया और उपर नहीं आ पाया. देर तक पानी के अंदर रहने से उसकी मृत्यु हो गई. दीपक का क्वार्टर भी पास ही में है. जब घरवालों ने देखा कि दीपक नहाकर डोभे से नहीं आया है तो स्थानीय युवकों ने खोजबीन शुरू की. तालाबनुमा डोभे में दीपक की पेंट और फावड़ा भी रखा हुआ था. परिसर स्थित क्वार्टर में रहता था. लोगों ने बताया कि स्नान करने के लिए ऊंचे दीवार से डोभा के पानी में छलांग लगाया. लेकिन उसका सिर नीचे होने के कारण कीचड़ में फंस गया. जब काफी देर तक बाहर नहीं निकला, तो साथ में स्नान करने गये उसके पिता, भाई व बहनोई ने खोजबीन शुरू की. हो हल्ला किया, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. गांव के कुछ युवकों ने डोभा के गहरे पानी में खोजना शुरू किया. करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद डोभा में पानी के अंदर कीचड़ में फंसा हुआ दीपक हरी का शव बाहर निकाला. शव देखते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने छाती पीट-पीट कर रोना शुरू कर दिया. युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले गया जहां चिकित्सक ने इलाज शुरू किया. लेकिन कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी प्राप्त की. मृतक अपने पीछे एक साल का पुत्र व पत्नी को छोड़ गया. परिजनों ले स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाया है. ग्रामीणों ने डोभा को लेकर विरोध जताया, मिट्टी भरवाने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि पालतु कुत्ता मर गया था, उसे दीपक, उसके बहनोई द्वारा खेत में दफनाया उसके बाद सभी क्वार्टर के समीप स्थित डोभा के पानी में स्नान करने चला गया. सभी नीचे पानी में स्नान कर रहा था लेकिन दीपक ने दीवाल के उपर से पानी में छलांग लगाया था. जिससे सिर कीचड़ में फंस जाने के कारण उसकी मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक की लापरवाही के कारण युवक की मौत हो गई. काम खत्म होने के बाद गड्डा को मिट्टी से नहीं भरा गया था, जिसके कारण पानी उसमें जमा था और आज यह घटना हो गयी. लोगों ने जान माल की सुरक्षा के लिए स्थानीय प्रशासन से डोभा को मिट्टी से भरवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें