गांवों में होंगे तेज गति से विकास कार्य : विधायक

आयोजक समिति के सदस्यों से मुलाकात की. सहारा, तालझारी, बासुकिनाथ आदि जगहों पर ग्रामीणों से मिलकर

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:45 PM

बासुकिनाथ. विधायक बादल पत्रलेख ने जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव, बाजारों में घूम-घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं की सुधि ली. कहा गांवों में तेज गति से विकास कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है. इस दौरान विश्वकर्मा पूजन के आयोजन को लेकर विभिन्न पूजा पंडाल भी गए. आयोजक समिति के सदस्यों से मुलाकात की. सहारा, तालझारी, बासुकिनाथ आदि जगहों पर ग्रामीणों से मिलकर उनके समस्याओं के निदान का उन्हें भरोसा दिलाया. बासुकिनाथ नगर पंचायत क्षेत्र स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विद्युत विभाग के कार्यालय में विश्वकर्मा पूजन को लेकर स्थापित प्रतिमा के सम्मुख आशीर्वाद लिया. विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों की समस्या ध्यान पूर्वक सुनी व इसके समाधान को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया. मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता नितेश कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव, प्रकाश यादव, सौरभ यादव, अनुज कुशवाहा सहित टीम बादल के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version