Loading election data...

जाराकुरुवा गांव के लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच का कार्य रोका, जरमुंडी प्रखंड के जाराकुरवा गांव के समीप ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जरमुंडी प्रखंड के जाराकुरवा गांव के समीप प्रदर्शन करते ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 8:03 PM

बासुकिनाथ. राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में भूमि अधिग्रहण होने व सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बावजूद अबतक रैयतों (ग्रामीणों) को मुआवजा न मिलने पर आक्रोशित रैयतों ने मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण कार्य को रोका. बतादें कि जरमुंडी अंतर्गत जाराकुरुवा गांव के पास से गुजर रहे नेशनल हाइवे का काम मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यस्थल पर पहुंचकर रोका. ग्रामीण सौदागर मंडल व सिकंदर मंडल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में उनकी रैयती (जमाबंदी) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. सड़क निर्माण का कार्य महीनों से चल रहा है, बावजूद अब तक उनके खाते में भूमि अधिग्रहण की राशि प्राप्त नहीं हुई है. मामले से जुड़े पदाधिकारी बार-बार अगली तिथि का डेट मुकर्रर कर रहे हैं, लेकिन महीनों से स्थिति यथावत है. जिला में भू-अर्जन से लेकर प्रखंडस्तर तक घूम-घूमकर थक गये है. ग्रामीणों ने बताया कि जब भुगतान का तारीख आता है तो फिर दूसरा एक बहाना पदाधिकारी द्वारा बता कर टाल दिया जाता है, संबंधित अधिकारी अगला तारीख मुकर्रर कर ग्रामीणों को दी जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी अधिग्रहित की गयी भूमि की पूरी राशि उनके खाते में नहीं आ जाती है, तब तक वह इस रोड पर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने देंगे. मौके पर कार्य कर रहे मजदूर एवं मुंशी को कार्य बंद करने की बात कही गयी. कार्य कर रहे मुंशी ने ग्रामीणों की बात अपने ऊपर के पदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. मौके पर ग्रामीण सिकंदर मंडल, सौदागर मंडल, परशुराम मंडल, जीवलाल मंडल, मंटू मंडल, जवाहर मंडल, नरेश मंडल, प्रकाश मंडल, मुन्ना मंडल, श्याम मंडल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version