9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरमुंडी में 10.68 करोड़ की लागत से चार पथ का होगा निर्माण, राज्य सरकार द्वारा पथ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी

जरमुंडी क्षेत्र के गांव-गांव को मुख्य पथ से जोड़ने की हो रही पहल-बादल

बासुकिनाथ. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयास से जरमुंडी में 10 करोड़ 68 लाख 940 हजार रुपये की लागत से चार पथ 9.360 किलोमीटर रोड का सुदृढ़ीकरण, मजबूतीकरण निर्माण कार्य किया जायेगा. विधायक बादल ने बताया कि झारखंड राज्य ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में पथ परियोजनाओं के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. विधायक बादल ने बताया कि क्षेत्र के गांव-गांव को मुख्य पथ से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित हैं. उन्होंने फोन पर बताया कि हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया जा रहा है. जिस क्षेत्र में आवागमन का दिक्कत है. वैसे इलाकों को चिह्नित कर सड़क और पुल का निर्माण कराया जा रहा है, लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. विधायक बादल ने कहा कि एक-एक कर सभी गांवों की कच्ची सड़क पक्की करा दी जायेगी. जरमुंडी क्षेत्र में सड़कों, पुल, पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस रोड के निर्माण से हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे.

रोड बनने से इन गांवों के लोगों को मिलेगा लाभ

इस सड़क के बन जाने से जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के कटहारा, नवासार, श्यामलापुर, पहरीडीह, चमराबहियार, खैरबनी, बभनडीहा, बिहाजोरी, कुसमाहा समेत दर्जनों गांवों के करीब 25 हजार लोगों को सुविधाएं प्राप्त होगी. कटहारा पीडब्ल्यूडी रोड से नवासार आरइओ रोड भाया श्यामलापुर पहरीडीह तक पथ निर्माण कार्य 4.510 किमी 480.305 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा, चमराबहियार खैरबनी से बभनडीहा तक पथ निर्माण कार्य 3.250 किमी 336.557 लाख रुपये की लागत से तथा बिहाजोरी से कुसमाहा तक पथ निर्माण कार्य 1.600 किमी 252.078 लाख रुपये की लागत से रोड का निर्माण कार्य होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें