13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठीकुंड में अलग अलग सड़क हादसे में दो घायल, दो घंटे तक साहिबगंज-गोविंदपुर हाइवे को रखा जाम

साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट

काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मार्ग स्थित काठीकुंड थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा मोड़ के पास अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गयी. थाना क्षेत्र की चंद्रपुरा निवासी 40 वर्षीय सकन्दी किस्कू को हादसे से पैर में गंभीर चोट आयी. घायल महिला को एसआइ प्रेमचंद महतो ने पुलिस बल की मदद से सीएचसी काठीकुंड पहुंचाया. महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र के ही आमतल्ला मोड़ के पास कोयला लदे हाइवा की चपेट में आने से युवक घायल हो गया. आमतल्ला निवासी राजेश देहरी काठीकुंड बाजार में जलावन लकड़ी बेचकर वापस साइकिल से अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान आमतल्ला मोड़ के पास कोयला लदे हाइवा की चपेट में आ गया. घटना में राजेश को सिर व शरीर के में हिस्सों में चोट आयी. तुरंत ग्रामीणों द्वारा उसे सीएचसी काठीकुंड ले जाया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल के इलाज व मुआवजा को लेकर मुख्य पथ को 2 घंटों के लिए जाम कर दिया. मौके पर काठीकुंड पुलिस के एसआइ बेटका सोरेन व कोयला परिवहन के पेट्रोलिंग पार्टी के संयुक्त प्रयास से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त किया गया. कोल कंपनी के पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घायल के समुचित इलाज का भरोसा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें