Loading election data...

चार लाख रुपये के गबन मामले में दंपती पर एफआइआर दर्ज

ग्रुप संचालन के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक सालदाहा से दो लाख व एसबीआइ काठीकुंड से दो लाख रुपये का लोन लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:03 PM
an image

प्रतिनिधि, काठीकुंड प्रखंड के बलिया गांव के मार्शल महिला मंडल समूह के सचिव पर चार लाख के गबन करने के आरोप मामले के सत्यापन के बाद शनिवार को पुलिस ने समूह की सचिव व उसके पति पर मामला दर्ज किया. इस संबंध में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि प्रीति टुडू, नोमिता सोरेन, सबिता हेंब्रम, प्रीति हेंब्रम, ललिता हेंब्रम, अंकिता हेंब्रम, दुलाड़ मुर्मू, कंदनी टुडू, बेरनाडेत मरांडी, शांति मुर्मू ने जेएसएलपीएस द्वारा मार्शल महिला मंडल नामक एक महिला स्वयं सहायता समूह बनाया था, जिसका सचिव बेरनाडेत मरांडी को रखा गया था. ग्रुप संचालन के लिए झारखंड ग्रामीण बैंक सालदाहा से दो लाख व एसबीआइ काठीकुंड से दो लाख रुपये का लोन लिया गया था. सचिव व उसके पति पर फर्जी हस्ताक्षर द्वारा खाते में आये लोन के चार लाख रुपये की धोखाधड़ी से निकासी करने का आरोप समूह के सदस्यों द्वारा लगाते हुए आवेदन दिया गया था. प्रभारी कुमार ने बताया कि मामले का सत्यापन करने के बाद समूह की सचिव और उसके पति हाबिल हेंब्रम पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version