काठीकुंड. पंदनपहाड़ी पंचायत के तकरारपुर गांव के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव अजित कुमार दा पर अबुआ आवास लाभुकों के चयन में अनियमितता का हवाला देते हुए सचिव को पंचायत भवन के समीप बंधक बना लिया. वहीं, दूसरी ओर पंचायत सचिव ने मामले को लेकर काठीकुंड थाना में आवेदन देकर आठ नामजद लोगों के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने का आरोप लगाया है. सचिव के आवेदनानुसार गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्रामसभा करने के लिए पंचायत भवन पहुंचकर सभा की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान तकरारपुर निवासी कुर्बान अंसारी, हैदर अली, दाऊत मियां, गौतम दास, कृष्णा दास, सुफल दास, अनवर अंसारी, जयंत दास सभी अचानक भवन में घुसकर अभद्र गलियां देने लगे. खींचकर भवन से बाहर निकालकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान सोने की चेन, 3500 रुपये और मोबाइल छीनने का भी आरोप है. सचिव ने उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का भी दोष मढ़ा है. मामले की जानकारी मिलने पर एसआइ केदारनाथ ने पूर्ति दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रण में लिया. इस मामले में तकरारपुर निवासी प्रमिला देवी, पारुल देवी, रूपाली दासी, हजरा बीबी, जोलेखा बीबी ने भी काठीकुंड थाना में पंचायत सचिव अजीत कुमार दां, पंचायत स्वयं सेवक रतन दास व ठेकेदार ध्रुव दास द्वारा पंचायत भवन में अभद्र आचरण करने, गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है. आवेदन के मुताबिक इन सभी का अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है. तीनों पर आरोप लगाया गया है कि पहले जियो टैग के नाम पर 1000 रुपये लिया गया और अब कार्यालय खर्च के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की जा रही है, नहीं देने पर आवास का भुगतान नहीं होने की बात का भी उल्लेख किया गया है. मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है