मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 11 यूनिट पशुधन वितरित

लाभुक को 90 प्रतिशत अनुदान पर पशु प्रदान किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:50 PM

काठीकुंड. मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में 11 यूनिट पशुधन का वितरण किया गया. इसके तहत संताल परगना ग्रामीण पशुपालिका विकास प्रोड्यूसर द्वारा लाभुकों के बीच प्रति यूनिट में 4 बकरी व 1 बकरा पशुपालकों को प्रदान किया गया. प्रखंड के नकटी, चांदोपानी, चिचरो व आसनपहाड़ी गांव के 10 लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान व कोल्हा गांव के एक लाभुक को 90 प्रतिशत अनुदान पर पशु प्रदान किया गया. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुमन विश्वास ने लाभुकों को बेहतर ढंग से बकरी पालन कर अपनी आजीविका बढ़ाने की अपील की. मौके पर पंदनपहाड़ी पंचायत की मुखिया स्नेहलता मुर्मू, संस्था के शैलेश कुमार, राम मंडल, डॉ उज्ज्वल, राजेंद्र पाल, महेंद्र कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version