21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश-काठीकुंड पुलिस के एसआइ पर अमानवीय तरीके से पिटाई का आरोप, दारोगा व एसआई को हटाने की मांग को लेकर साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ को 7 घंटे रखा जाम

जाम समर्थकों से बात करते एसडीपीओ विजय कुमार महतो,बीडीओ ममता मरांडी

काठीकुंड. काठीकुंड के एसआइ द्वारा युवक व उसके परिवार के सदस्याें की पिटाई किये जाने के मामले में उग्र लोगाें ने सात घंटे तक रोड जाम कर दिया. पीड़ित प्रशांत मंडल के मुताबिक शनिवार आधी रात को काठीकुंड थाना के एसआइ ताराचंद द्वारा मुझे दुकान से उठा कर मेरी पिटाई की गयी और फिर पीटते हुए थाना ले जाया गया. लाठी डंडे से अमानवीय ढंग से मेरी पिटाई की गयी. इसका कारण जानने व मेरे बचाव के लिए आयी मेरी बूढ़ी व विधवा मां ममता देवी, पत्नी पिंकी देवी के साथ भी मारपीट की गयी. बचाव करने आये कुछ अन्य लोगों के साथ भी बुरा बर्ताव किया गया और काठीकुंड थाना में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार की उपस्थिति में एसआइ द्वारा मेरी पिटाई की गयी. अपने आवेदन में पीड़ित ने बताया कि इस प्रकरण के दौरान एसआइ नशे की हालत में था. यह आरोप लगाते हुए पीड़ित प्रशांत मंडल ने न्याय के लिए अपने आक्रोश का इजहार करते हुए अपने परिजनों और ग्रामीणों के सहयोग से साहिबगंज-गोविंदपुर पथ को काठीकुंड मुख्य चौक पर दोपहर के 12 बजे जाम कर दिया. जाम समर्थक थाना प्रभारी व एसआइ को हटाने की मांग पर अड़े रहे. जाम समर्थकों से सबसे पहले बात करने पहुंचे थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार की कोशिश असफल रही. इंस्पेक्टर एन के प्रसाद द्वारा जाम समर्थकों से बातचीत कर जाम हटवाने का प्रयास भी नाकाफी रहा. काठीकुंड बीडीओ सह सीओ ममता मरांडी ने भी जाम समर्थकों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन सभी अपनी मांग पर अड़े रहे. अंततः शाम में एसडीपीओ विजय कुमार महतो जाम समर्थकों से बात करने जाम स्थल पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद जाम समर्थकों को मनाया जा सका. मौके पर पीड़ित द्वारा एसपी दुमका के नाम लिखित आवेदन को एसडीपीओ द्वारा एसपी को भेजा गया. पीड़ित व जाम समर्थकों को आश्वस्त करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ के इस आश्वासन के बाद जाम समर्थकों ने लगभग 7 बजे जाम हटा लिया. 7 घंटे लंबे लगे इस जाम से दुमका दिशा की ओर भुरकुंडा तक 10 किलोमीटर व पाकुड़ दिशा की ओर कारूडीह मोड़ तक 8 किलोमीटर लंबी जाम लग गयी थी. इस जाम में कोयला लदे वाहन, मालवाहक ट्रक, बस, छोटे बड़े पैसेंजर वाहन लंबे समय तक फंसे रहे. मौके पर मुफ्फसिल थाना इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, दिग्घी थाना प्रभारी अजीत कुमार, गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल, एएसआइ मिथिलेश कुमार, विजय कुमार, बेटका सोरेन, बबन सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें