काठीकुंडण. काठीकुंड बाजार स्थित एक आना दुर्गा मंदिर में पूजा को लेकर तैयारियां चल रही है. इस मंदिर का अपना एक अनूठा इतिहास है. जानकारी के मुताबिक वर्षों पूर्व मंडल समाज के परिवार का क्षेत्र में एक अलग ओहदा था, जो हर तरह से संपन्न थे. इसी परिवार द्वारा यहां दुर्गा पूजा का आयोजन वर्षों पूर्व प्रारंभ किया गया था. पूजा के आयोजन में होने वाले खर्च को लेकर एक विशेष व्यवस्था यहां बनायी गयी थी. इसको लेकर जमीन इस परिवार के लोगों द्वारा दी गयी थी. आज भी इस जमीन पर उपजने वाली फसल की आमदनी से ही पूजा के आयोजन का सारा खर्चा उठाया जाता है. इसे लेकर परिवार के लोगो के बीच पाली बांटी गयी है. हालांकि हाल के कुछ वर्षों में पूजा को छोड़ साज सज्जा व अन्य खर्चों के वहन के लिए जनप्रिय दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया है, जिसमें काठीकुंड बाजार के ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे है. पूजा को लेकर पूजा समिति की तैयारियां जोरो पर है. मंदिर के रंग-रोगन, प्रतिमा निर्माण, लाइट डेकोरेशन को कार्य जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है