मोहुलपहाड़ी मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से की मुलाकात

प्रतिनिधिमंडल ने सांसद व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा को शॉल और बुके देकर अभिनंदन किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:10 PM
an image

काठीकुंड. मोहुलपहाड़ी मिशन के प्रतिनिधिमंडल ने सचिव प्रदीप इमानुअल सोरेन के नेतृत्व में शनिवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन से उनके काठीकुंड आवास पर भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने सांसद व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा को शॉल और बुके देकर अभिनंदन किया. मौके पर शिकारीपाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहुलपहाड़ी मिशन व प्राथमिक विद्यालय आम्बाजोड़ा मिशन के सचिव व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने विद्यालय भवन की मरम्मत को लेकर सांसद को पत्र सौंपा. मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल कैंपस की कच्ची सड़क के पक्कीकरण की दिशा में पहल करने की अपील की. जर्जर विद्यालय से भविष्य में कभी भी अनहोनी होने की आशंका जताते हुए विद्यालय के जीर्णोद्वार की अपील की. शिकारीपाड़ा प्रखंड के मनियाचुआ से 2 किलोमीटर दूर ग्राम कुसुमघाटी व बलियाजोड़ी को पक्की सड़क से जोड़ने की मांग की. समस्याओं को लेकर सांसद द्वारा पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति से डॉ अंजुला टुडू, सरोला बास्की, ग्रामीण स्माइल मुर्मू, ब्रेंटियस मुर्मू, रसिक हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version