माध्यमिक शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति की उठायी मांग

ज्ञापन में अल्पसंख्यक सहित सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न लंबित मांगों यथा सरकारी माध्यमिक शिक्षकों को

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:34 AM
an image

दुमका. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य नेतृत्व के आह्वान पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई दुमका के 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका के विधायक बसंत सोरेन एवं 20 सूत्री कार्यकारी अध्यक्ष स्टीफन मरांडी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया. ज्ञापन में अल्पसंख्यक सहित सरकारी माध्यमिक शिक्षकों के विभिन्न लंबित मांगों यथा सरकारी माध्यमिक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद में प्रोन्नति, एमएसीपी का लाभ, समानता के अधिकार के तहत संगीत शिक्षकों को अन्य माध्यमिक शिक्षकों के समतुल्य ग्रेड पे एवं वेतनमान तथा समाहरणालय लिपिक के समान माध्यमिक विद्यालयों के लिपिक का ग्रेड पे एवं वेतनमान तथा अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को अन्य सरकारी माध्यमिक शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के समान वेतन एवं सारी सुविधाएं प्रदान करने की मांग शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष बुलबुल कुमार, परीक्षा सचिव श्री काशीनाथ महतो, परीक्षा अध्यक्ष जुलकर अंसारी, संयुक्त सचिव अशोक कुमार यादव, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी नीलांबर कुमार साहा, कार्यकारी जिला सचिव इमामुद्दीन अंसारी, शिवाकांत त्रिपाठी, मशगूल अंसारी एवं दुमका अनुमंडल अध्यक्ष विनय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version