दुमका. ग्राम प्रधान-मांझी संगठन की ओर से धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया और राज्यपाल के नाम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर संताल परगना के स्तर पर 1932 के गैंजर खतियान के आधार पर स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति निर्धारित करने, प्रधानी व्यवस्था को सुदृढ़ के लिए संताल परगना स्तर पर ग्राम प्रधान परिषद का गठन कराने की पुरजोर मांग उठायी गयी. इसके साथ मालगुजारी की वसूली ग्राम प्रधान के माध्यम से पूर्व की तरह ऑफलाइन से कराये जाने और ऑनलाइन मालगुजारी वसूली बंद करने, ग्रामस्तर पर विकास की समुचित राशि के साथ ग्रामसभा को समुचित अधिकार दिये जाने की मांग की. वहीं, संताल परगना प्रमंडल में हर खेत को पानी, हर हाथ को काम के तहत गंगा नदी से पाइप लाइन द्वारा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने व सभी ग्राम प्रधान एवं लेखा होड़ को झारखंड सरकार की ओर से दस लाख रुपये का जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित कराये जाने की मांग की गयी. मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष भीम प्रसाद मंडल, श्रीपति कुमार मंडल, नेपाल राउत, गाजो कुंवर, लक्ष्मी कुमारी, प्राणधन महतो, अर्जुन राय, अजित कुमार मिश्र, निर्मल रक्षित, राजेंद्र मरीक, हराधन राय, रुसोराम बास्की, इंग्लिश लाल मरांडी, सुरेंद्र कुमार राय, भीम सोरेन, अर्जुन राय, अनिल हेंब्रम, शंकर मुर्मू, मुकेश कुमार मिश्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है