घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को जेंडर रिसोर्स सेंटर से मिलेगी न्याय में मदद

जेएसएलपीएस की समूह की दीदियों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा का भी प्रसार करने में सहयोग करना चाहिए

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 7:36 PM

मसलिया. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी के अंतर्गत प्रखंड सलाहकार समिति एवं जेंडर रिसोर्स सेंटर का गठन बीडीओ मो अजफर हसनैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुआ. कार्यक्रम का अतिथि के तौर पर प्रमुख वासुदेव टुडू, डीपीएम निशांत एक्का, अंचल अधिकारी रंजन यादव, बीडीओ मो अजफर हसनैन, थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. प्रमुख वासुदेव टुडू ने कहा कि संताल परगना में यह पहली और अनूठी पहल है जो मसलिया प्रखंड में की गयी है. जेंडर रिसोर्स सेंटर समिति का गठन प्रखंड में होने वाली महिला हिंसा को रोकने तथा महिलाओं को समुचित न्याय बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो इस ध्येय से किया गया है. कहा कि जेएसएलपीएस की समूह की दीदियों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा का भी प्रसार करने में सहयोग करना चाहिए, जिससे शिक्षित ग्रामीण अपने न्याय और हक के लिए जागरूक हो पाए. जोहार परियोजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एक्का ने कहा कि इस तरह के मंच प्रदान करना एक उल्लेखनीय कदम है और जेएसएलपीएस द्वारा इस समिति के हर नियम को तत्परता के साथ अनुपालन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस जेंडर रिसोर्स सेंटर से पीड़ितों को न सिर्फ न्याय मिलेगा बल्कि उनका समय बचेगा और आने जाने में होने वाली परेशानी और खर्चे से भी छुटकारा मिल जायेगा. मौके पर बीपीएम जेएसएलपीएस रंजीत कुमार मिश्रा, बीपीओ रवि श्रीवास्तव, डीएलएसए के प्रतिनिधि, एनजीओ प्रतिनिधि एवं जेएसएलपीएस की पैरालीगल दीदियां और संकुल की दीदियां उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version