भंवरी नदी का पुल क्षतिग्रस्त, दुर्घटना का दे रहा न्यौता

पुल की ढलाई के हिस्से का कंक्रीट पुल के बीचों बीच धंस गया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:56 PM
an image

मसलिया. साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे में निश्चितपुर के समीप भंवरी नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. जो दुर्घटना का न्यौता दे रहा है. पिछले कई दिनों से बारिश होने पर पुल के बीचों बीच गड्ढे हो जाने से राहगीरों के लिए यह समस्या बन गयी है. पुल की ढलाई के हिस्से का कंक्रीट पुल के बीचों बीच धंस गया गया है और छड़ दिख रहा है. पुल के उपर इस छेद से नीचे नदी दिख रही है. तेज रफ्तार में वाहन चालक अचानक इसे देख संतुलन खोने की स्थिति में आ है रहे है. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने पुल के गड्ढे में लाल कपड़ा लगाकर गाड़ी धीरे करने की संकेत दिया है. आगे पीछे करीब कही स्पीड ब्रेकर नही है. छोटी बड़ी सभी वाहनें तेज रफ्तार से यहां गुजरती है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता आशीष सिन्हा से पूछे जाने पर बताया कि यह संज्ञान में आया है. भारी वाहन के दवाब से ऐसा हुआ होगा. ढलाई व कंक्रीट उखड़ गया है, छड़ दिख रहा है, प्लेट लगाकर कल ही ढलाई कराया जाएगा. जेइ को निर्देश दे दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version