आमगाछी पहाड़ स्कूल का हाल देख बीडीओ ने शिक्षकों को लगायी फटकार
दोनों शिक्षकों से कारण पृच्छा करने एवं वेतन बंद करने का बीइइओ को दिया निर्देश
मसलिया. बीडीओ मो अजफर हसनैन ने शनिवार को सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत आमगाछी पहाड़ गांव का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय आमगाछी पहाड़ के स्कूल का हाल जानने के लिए स्कूल पहुंचे. उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक छोटू मुर्मू एवं सहायक शिक्षक राजकुमार साह से बीडीओ मो हसनैन द्वारा पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में नामांकित कुल 40 बच्चें है, लेकिन कक्षा में आठ बच्चे ही उपस्थित पाये गये. पांचवी कक्षा के बच्चे सामान्य प्रश्न पूछने पर जवाब नहीं दे पाये. बीडीओ ने दोनों शिक्षकों को फटकार लगाई. इधर, उन्होंने क्लासरूम में गंदगी पाये जाने पर भी वे नाराज दिखे. बीडीओ द्वारा कार्यरत दोनों शिक्षकों से कारण पृच्छा करते हुए एक माह का वेतन बंद कराने का बीइइओ को निर्देश दिया. बाद में बीडीओ ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए. राशन, पेंशन, बिजली एवं पेयजल की समस्या ग्रामीणों ने रखी. बताया कि वे अर्द्धनिर्मित कुआं का पानी पीते हैं. ग्रामीणों ने डीप बोरिंग कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है