राज्य सरकार की मानसिकता युवा विरोधी, लाखों युवक-युवतियों का भविष्य अंधकार में : डॉ लुईस
युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों ने बनायी रणनीति
मसलिया/दलाही. भारतीय जनता पार्टी के मसलिया पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल की संयुक्त बैठक सोमवार को मंडल अध्यक्ष सहदेव मरांडी व नरेश चंद्र मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी व जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय उपस्थित रहे. पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर नये मतदाताओं का नाम जोड़वाने में कार्यकर्ता सहयोग करें. उन्होंने हर बूथ पर जीत सुनिश्चित करने के लिए हर बूथ में सांगठनिक सक्रियता को भी बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही 23 अगस्त को रांची में आहूत जनाक्रोश रैली में सभी 101 बूथों से युवाओं को ले जाने का आह्वान किया. डॉ लुईस ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं के साथ किये गए वादें को भूल चुकी है. महागठबंधन सरकार ने राज्य के युवाओं को धोखा दिया है. राज्य में युवा विरोधी मानसिकता के कारण लाखों युवक-युवतियों का भविष्य अंधकार में है. कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव के समय वादा किया था कि 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे. झारखंड के वर्तमान में लाखों संविदा कर्मी जिसमें पंचायत स्वयंसेवक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी सहायक पुलिसकर्मी, कृषक मित्र, कंप्यूटर कर्मी, डाटा ऑपरेटर को स्थाई करने का भी सरकार ने वादा किया था, पर हेमंत सोरेन का वादा छलावा साबित हुआ है. जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय ने कहा कि अब युवाओं की है ललकार हटायेंगे हेमंत सोरेन की सरकार. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश दत्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है