मसलिया. मसलिया अंचल क्षेत्र के दीकुबेदिया गांव में रविवार को वज्रपात से एक राहगीर की मौत हो गयी. युवक एक बंद घर के दरवाजे के समीप छज्जे के नीचे खड़ा बारिश रुकने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान आसमानी बिजली के चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक जामा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहनेवाला है. मृतक का नाम सुधांशु दर्वे था, जो मसलिया के रानीघाघर से राजमिस्त्री का काम कर घर लौट रहा था. रास्ते में बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए युवक सड़क किनारे एक नये बने घर के दरवाजा के छज्जा के नीचे बारिश रुकने का इंतजार कर रहा था. वह सड़क किनारे अपनी बाइक को खड़ी कर बारिश थमने का इंतजार कर रहा था. बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से युवक सुधांशु दर्वे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बारिश रुकते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के द्वारा मसलिया थाना व परिजनों को सूचित किया गया. मृतक के परिजन दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में घटना स्थल पहुंचे. मौके पर मसलिया थाना पुलिस भी घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया. मृतक के परिवार में पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है