Loading election data...

बाइक-स्कूटी की भिड़ंत में शिक्षक सहित दो गंभीर रूप से घायल

थाना क्षेत्र के हाड़ोरायडीह वन विभाग के समीप आमने-सामने स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 12:14 AM

मसलिया. थाना क्षेत्र के हाड़ोरायडीह वन विभाग के समीप आमने-सामने स्कूटी और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी, हादसे में मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक जयंत महतो (37) के सिर में गंभीर चोट लगी है. वहीं सिद्पहाड़ी गांव के असलम अंसारी के भी जबड़ा में गंभीर रूप से चोट आयी है. घटना के तुरंत बाद 108 एम्बुलेंस से गंभीर घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका रेफर कर दिया. वहां से भी चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया. शिक्षक जयंत महतो को परिजनों ने दुर्गापुर मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, स्थिति नाजुक बनी हुई है. मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय में छह माह पूर्व उनका योगदान हुआ है, उनका पैतृक घर मसलिया के गाड़ापाथर है. वर्तमान में वह दुमका डंगालपाड़ा में रहते है. दुमका से ही रोजाना स्कूटी से आना जाना करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version