ये हसीं वादियां, ये खुला आसमां….ये खूबसूरत नजारा अब आपके मसानजोर में
झारखंड सरकार के वन विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने सैलानियों को आकर्षित करने के लिए जिला मुख्यालय
दुमका. यह खूबसूरत नजारा न देश के बाहर की है, न ही अपने झारखंड से बाहर की. यह तस्वीर आपके अपने जिले और आपके अपने दुमका सदर प्रखंड की है. झारखंड सरकार के वन विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने सैलानियों को आकर्षित करने के लिए जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर की दूरी पर मसानजोर के निकट धाजापाड़ा पहाड़ी पर बेहद ही खूबसूरत ग्यारह कॉटेज का निर्माण कराया है. कार्य अंतिम चरण में है. जिसमें एसी व अन्य सामान भी लगाया गया है. बेहद खूबसूरत इंटीरियर डिजाइनिंग की गयी है. काटेज में अटैच बाथरूम भी है. कंक्रीट के पीलर के उपर लोहे के स्ट्रक्चर के उपर वुडेन फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर से काटेज निर्माण किया गया है. कुछ काटेज लक्जरी फैसिलिटी से युक्त है. चाहरदीवारी निर्माण भी कराया जा रहा है. काटेज तक पहुंचने के लिए पहाड़ काट कर रास्ता भी बनाया गया है. गाड़ी पार्किंग के लिए पेवर बिछाया जा चुका है. वन विभाग सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार यह काटेज सैलानियों को भाड़े पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिस जगह पर काटेज निर्माण कराया गया है. उसके पीछे पहाड़ जिसमें हरे भरे पौधे है. इसके दक्षिण दिशा में मसानजोर डैम प्रबंधन से जुड़ा पश्चिम बंगाल सरकार का बंगलों है. उत्तर दिशा में इंटेकवेल व पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित यूथ होस्टल है. पश्चिम दिशा में मसानजोर डैम का रिजरवायर है. काटेज से सैलानी चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा पायेंगे. सैलानियों को दूर दूर तक पानी ही पानी का दृश्य नजर आयेगा. कॉटेज के नीचे से सैलानी डैम के पानी में वोटिंग भी कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है