29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी में बाधक बन गयी थी प्रेमिका, पहले गला दबाया फिर लगायी आग

पुलिस ने हत्या के बाद शव को जलाने वाले प्रेमी को दबोचा, इंकार के बाद भी शादी का दबाव बना रही थी फूलकुमारी

दुमका. मसानजोर के समीप जीतपुर जंगल में अपनी प्रेमिका की हत्या देवघर के मोहनपुर के चकरमा के रहनेवाले पवन कुमार चौधरी ने ही की थी. उसने खुलासा किया है कि वह उसके जीवन में गले की फांस बनकर रह गयी थी. उससे वह मुक्ति पाना चाहता था. प्रेमिका फूलकुमारी शादीशुदा थी, इस वजह से वह उससे शादी नहीं करना चाहता था. जहां भी घरवाले शादी तय करने जाते, वह अपने साथ उसकी तस्वीर भेजकर शादी रुकवा देती थी. इसीलिए गुस्से में आकर उसे घुमाने के लिए पवन मसानजोर ले गया और बहस होने के बाद उसके ही दुपट्टा से गला घाेंट कर मार दिया. बाद में बाइक से पेट्रोल निकालकर उसको जला दिया. बारिश होने लगी, इसीलिए शव पूरा जला नहीं और टैटू से फूलकुमारी की पहचान हो गयी. पवन की गिरफ्तारी पर प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मोहनपुर की रहने वाली 23 वर्षीय फूलकुमारी की शादी छह साल पहले दुमका के रसिकपुर निवासी प्रकाश कापरी के साथ हुई थी. डेढ़ साल पहले उसका अपने मायका मोहनपुर में रहने वाले पवन चौधरी से प्रेम हो गया. शादीशुदा होने के बाद भी महिला उसके प्रेम में पागल थी. वह चाहती थी कि पवन उसे घर ले जाकर पत्नी की तरह रखें, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था. कई बार घरवालों ने भी महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी रही. एसपी ने बताया कि पवन की शादी नहीं हुई थी, इसी कारण महिला उसपर दबाव बना रही थी. उसने हाथ में पवन के नाम का टैटू भी बनवा रखा था. पवन उससे शादी नहीं करना चाहता था. पर वह उसके साथ ही रहने के लिए अपनी बेटी को अपनी बहन को सौंप उसके साथ रहना चाहती थी. एसपी ने बताया कि चार अगस्त को पवन भी दुमका आया और उसे घर से लेकर चला गया. मसानजोर घूमने के बाद दोनों जीतपुर जंगल गए. वहां पर शादी को लेकर कहासुनी हुई. गुस्से में आकर पवन ने गला दबाकर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें