जीतपुर जंगल में मिले महिला के अधजले शव की हुई शिनाख्त, देवघर की फूल कुमारी की रसिकपुर में हुई थी शादी
मायके एवं ससुरालवालों का शक मृतका के मोहनपुर में रहनेवाले प्रेमी पवन चौधरी पर, पवन चौधरी से पूछताछ के लिए पुलिस की टीम मोहनपुर के लिए हुई रवाना
दुमका नगर. जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव से शुक्रवार को बरामद हुए महिला के अधजले शव की पहचान सोमवार को परिजनों ने कर ली है. मृतका फूल कुमारी (23) शहर के रसिकपुर मोहल्ले की बहु थी. देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चकर्मा निवासी मृतका के चाचा श्यामलाल कापरी ने बताया कि भतीजी की शादी छह साल पहले रसिकपुर मोहल्ले के प्रकाश कापरी के साथ हुई थी. प्रकाश टीन बाजार में मछली बेचता है. फूल कुमारी पांच साल के बच्ची की मां थी. उन्होंने बताया कि मोहनपुर के युवक पवन चौधरी के साथ भतीजी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं, पति प्रकाश ने भी बताया कि उसका प्रेम प्रसंग पवन चौधरी के साथ था और इस चक्कर में वह पहले भी भाग चुकी थी. इस बार भी ऐसा ही हुआ था, इसीलिए उसने थाने में उसके गुमशुदगी की जानकारी नहीं दी. चाचा श्यामलाल ने बताया कि वह छह माह तक मायके में रहकर तीन अगस्त को ससुराल लौटी थी. चार अगस्त की रात अचानक घर से लापता हो गयी. ससुराल वाले उसकी तलाश कर रहे थे. रविवार को मोबाइल में महिला के अधजले शव और तस्वीर जारी होने की सूचना मिली. तस्वीर देखकर परिजन दुमका पहुंचे और वरीय अधिकारी से मिलकर घटना की पूरी जानकारी दी. सोमवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. मामले में युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बहरहाल शव की शिनाख्त होने और हत्याकांड में प्रेमी का नाम सामने आने के बाद अब पुलिस पवन की तलाश में जुट गयी है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह से स्पष्ट होगी. क्या है मामला दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग के किनारे मसानजोर थाना क्षेत्र के जीतपुर जंगल से शुक्रवार को पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद किया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दी थी. लेकिन उस वक्त शव की पहचान नहीं हो पायी थी. आशंका जताया जा रहा था कि महिला की हत्या करने के बाद पेट्रोल डालकर उसे जलाया गया था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर अधजली महिला की खबर और तस्वीर देखकर परिजन दुमका पहुंचे और शव की पहचान की. मृतका के पिता बिनोद कापरी ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में कर दिया जायेगा. क्या कहते हैं एसपी अधजले शव की पहचान हो गयी है. वह देवघर के मोहनपुर की रहने वाली थी और रसिकपुर में शादी हुई थी. घरवालों ने उसके प्रेमी पर ही हत्या की शंका व्यक्त की है. एक टीम को प्रेमी के घर मोहनपुर भेजा गया है. आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. -पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी दुमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है