26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसलिया के अस्ताजोड़ा के दो स्थानों में श्रीमद्भागवत कथा 8 से

मसलिया के पश्चिमी क्षेत्र के अस्तजोड़ा गांव में एकादशी एवं कार्तिक उद्यापन सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा

दलाही. मसलिया के पश्चिमी क्षेत्र के अस्तजोड़ा गांव में एकादशी एवं कार्तिक उद्यापन सह साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है.अस्ताजोड़ा गांव में दो स्थलों में भागवत कथा के मुख्य यजमान भानुमति देवी और चुनचुना देवी हैं. एक का आयोजन अस्ताजोड़ा दुबे मंडा परिसर तथा दूसरा अस्ताजोड़ा गांव के नीचे टोला में किया गया है. श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम 8 नवंबर शुक्रवार से 14 नवंबर वृष्पतिवार तक होगा.एक के कथा वाचक संत श्री उदित जी महाराज है, जबकि दूसरी जगह कथा वाचक आचार्य गंगाधर पांडेय के कंठ से श्रोताओं को श्रीमदभागवत सुनाया जाएगा. प्रत्येक दिन रात्रि 7 बजे प्रारंभ होकर 10 बजे तक श्रीमदभागवत ज्ञानयज्ञ चलेगा. 8 नवंबर को कलश यात्रा एवं पंचांग पूजन, 9 नवंबर को बेदी पूजन, 14 नवंबर को भव्य शोभा यात्रा सह झांकी एवं तुलसी विवाह 15 नवंबर को सय्या दान,हवन,ब्राम्हण भोजन सह प्रसाद वितरण किया जाएगा. कथा में उपस्थित कुलपुरोहित कृपाल पांडेय, पलटु पांडेय, सागर पांडेय, धीरेन पांडेय, कुना पांडेय, बाबलू पांडेय, पप्पू पांडेय, अजय पाण्डेय, विजय पांडेय व्यवस्था में ब्रजकिशोर पांडेय, मोहन, अशोक, किशोर, रंजीत, दीपक, शुभम, जितेंद्र पांडेय लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें