28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती संग मेला पहुंचे युवक के साथ आक्रोशित लोगों ने की मारपीट, युवक की कार को जलाया

मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव, पुलिस के दो वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

मसलिया (दुमका). मसलिया थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के अवसर पर लगे मेला में मंगलवार की देर रात कुछ उपद्रवियों ने युवक की कार जला दी. इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय इकुड डुंगडुंग ने बुधवार को मसलिया थाना में बताया कि छैलापाथर गांव के अलकमा अंसारी मेला देखने गया था. उसके साथ नाला थाना क्षेत्र की एक आदिवासी युवती भी थी. अलकमा अपने महिला मित्र के साथ एक दुकान में अंडा खा रहा था. इसी दरमियान मेला में मौजूद कुछ लोगों के साथ अलकमा की नोक-झोंक हो गयी. देखते ही देखते मामला तनावपूर्ण हो गया. इससे और भी भीड़ इकट्ठा होने लगी. युवक के साथ मारपीट की सूचना पुलिस को मिली, तो मसलिया थाना के पुलिस पदाधिकारी सूमो विक्टा एवं पीसीआर वैन से घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी भीड़ को समझाते हुए अलकमा अंसारी व युवती दोनों को पुलिस वैन में बिठा लिया. इसी दौरान मेला की भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने पुलिस के वाहन सूमो विक्टा एवं पीसीआर वैन पर पथराव करना शुरू कर दिया. सुमो विक्टा के पिछले गेट का शीशा तोड़ दिया. वहीं, पीसीआर वैन का सामने शीशा व पीछे बैक लाइट भी टूट गया है. उस परिस्थिति में पुलिस किसी तरह दोनों को मेला की भीड़ से निकालकर थाना लायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें