दुमका. झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गया. जिसमें शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग के लिपिक सम्मिलित हुए. ये हड़ताल दुमका जिला अध्यक्ष जय कुमार गौतम की अध्यक्षता में शुरू की गयी. इससे पहले 31 जुलाई को पूरे राज्य भर में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया था. इस कड़ी में पांच व छह अगस्त को सभी मुफ्फसिल लिपिकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने सरकारी कार्यालयों में कार्यों का निष्पादन किया था. चरणबद्ध आंदोलन में उतरे इन लिपिकों की प्रमुख दो मांगों में झारखंड राज्य के सभी लिपिकों का न्यूनतम ग्रेड पे 2400 करने व सभी विभागों में लिपिकों का एक समान सेवाशर्त एवं प्रोन्नति नियमावली लागू कराने की है. इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन जिला सचिव ललित सोरेन, ललन भारती, योगेश सोरेन, रौशन कुमार मिश्र, ऋषि राज, आनंद झा, चेतन चंचल, मो असर्फी आलम, उमा भारती मुर्मू, सोनिया मरांडी, अंजली कुमारी, निकेत हेंब्रम, अंशु लोचन, भानु प्रताप, सोनी कुमारी समेत अनेक लिपिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है