दुमका नगर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पिस्तौल दिखाकर तीन नकाबपोश बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया. सीएसपी संचालक मो नफीज आलम ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वह सुबह सीएसपी पहुंचे. करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच काला पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश तीन अपराधी सीएसपी पहुंचे. तीनों ने अपना चेहरे को गमछी से बांध रखा था. काउंटर पहुंचते ही तीनों ने संचालक पर पिस्तौल तान दी और पास में रखे बैग से नगद डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए. इतना ही नहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों ने सीएसपी की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फोन लेकर चलते बने. उस वक्त सीएसपी में कोई नहीं था. जानकारी के मुताबिक कुछ दूरी कुछ लोग बैठे थे. लेकिन डर के कारण संचालक ने न शोर मचाया और न ही किसी से मदद मांगी. तीनों बदमाश घटना को अंजाम देकर आसानी से सागरभंगा की ओर पल्सर लेकर फरार हो गये. उसके बाद संचालक ने मुफस्सिल थाना में सीएसपी में लूट होने की सूचना दी. विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी और मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. चुकी अपराधी सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे को लेकर फरार हो गए हैं. इसलिए पुलिस सड़क के किनारे घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की सुराग लगाने में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को अभी तक अपराधियों का पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है