भाजपा बूथ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले चार में से एक आरोपी गया जेल

फरार शेष तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:18 PM

दुमका नगर. शहर के जरूवाडीह मोहल्ले में भाजपा बूथ अध्यक्ष अनुज सिंह पर चाकू से हमला करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने हिजला रोड निवासी आलोक कुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फरार शेष तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामले में घायल अनुज सिंह के भतीजे के बयान पर सीताराम मिश्रा, उनका बेटा हरि और गोविंद कुमार व आलोक कुमार साह के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आलोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि घटना बुधवार रात की है. अनुज सिंह घर लौट रहा था. उस वक्त सीताराम तीन-चार लोगों के साथ राजनीति पर चर्चा कर रहा था. अनुज भी उसमें शामिल हो गया. चुनाव में टिकट मिलने के नाम पर पूर्व सांसद सुनील सोरन और पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी के ये समर्थक आपस में भीड़ गये. चाकूबाजी में डॉ लुईस समर्थक अनुज सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version