डायट में बाल वाटिका के लिए मास्टर ट्रेनरों को दी गयी ट्रेनिंग

. झारखंड शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद रांची में पांच दिवसीय बाल वाटिका मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:40 PM

दुमका. झारखंड शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद रांची में पांच दिवसीय बाल वाटिका मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 अक्तूबर का प्रारंभ हुआ था. इसमें दुमका के जिला नोडल प्रभारी प्रियंकर परमेश के नेतृत्व में सभी प्रखंड से दो दो शिक्षक, एक-एक प्रखंड साधन सेवी एवं दो दो आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया. इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को 3 से 8 वर्ष तक के बच्चों को खेल-खेल में एवं मनोरंजन पूर्वक पढ़ाने की कई गतिविधियां एवं तकनीक सिखाई गयी. सभी को स्पेशल किट दिया गया ताकि अपने विद्यालय एवं केंद्र में बच्चों को उसके माध्यम से नए कौशल के साथ शिक्षा दे सकें. शिक्षकों एवं सेविकाओं ने प्रशिक्षण के बाद काफी हर्ष व्यक्त किया कि अब नये कौशल एवं ऊर्जा के साथ हम लोग अपने विद्यालय एवं केंद्र में बच्चों को शिक्षा देंगे तथा अपने जिले में जाकर अपने-अपने प्रखंड के सभी शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को यह प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक मनोरंजन, अंसार आलम, मिथिलेश विश्वकर्मा, राजाराम, महेंद्र मंडल, रवि आनंद झा, अभिषेक अरविंद, संतोष कोल आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version