दुमका-भागलपुर पथ पर हंसडीहा थाना के खसिया गांव के पास की घटना
बेकाबू वाहन ने महिला को रौंदा, मौत, गाड़ी का चालक हादसे में घायल
नोनीहाट. दुमका-भागलपुर पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खसिया गांव के पास अपने घर के बाहर झाड़ू लगाते समय फॉर्च्यूनर गाड़ी की चपेट में आने से महिला की अहले सुबह मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे महिला अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान दुमका की ओर से तेज रफ्तार से आ रही फार्च्यूनर कार (बीआर06टीसी0184) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ी की गति इतनी तेज थी कि रोड के दूसरे किनारे पर रखे सीमल के पेड़ के कटे तने से जा टकराई और महिला को रौंदते हुए आगे बांस के ढेर से जा टकराई तब जाकर कार वहां रुक पायी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. आनन-फानन में परिजन महिला को प्राथमिक उपचार के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को पीएमसीएच हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया. घटना को देख ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को सुबह 5:00 से 9:00 तक जाम रखा. हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने काफी ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटवाया. धनबाद पहुंचने के क्रम में महिला की मृत्यु हो गयी. मृत्यु होने की खबर मिलते ही ग्रामीण फिर से उग्र हो गये और 12:00 से 2:15 तक रोड जाम कर दिया. मृतका सुनीता देवी उम्र 44 खसिया गांव की रहनेवाली थी. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ जरमुंडी अमित कुमार कच्छप, जरमुंडी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल, सरैयाहाट थाना प्रभारी विष्णु देव पासवान भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि हादसे में फॉर्च्यूनर कार को उसके मालिक पूर्णिया निवासी धनंजय कुमार सिंह चला रहे थे और कार में कुल चार व्यक्ति सवार थे. इन चार व्यक्तियों में से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के सगे रिश्तेदार भी मौजूद थे. ये सभी इस वाहन से भागलपुर की ओर जा रहे थे. चालक को झपकी लग जाने की वजह से यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है