कुरूवा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफॉर्मर खराब

शहर में तीन-चार दिन रह सकती है जलापूर्ति प्रभावित

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:54 PM
an image

दुमका. शहरी जलापूर्ति योजना से मिलने वाले पेयजल पर निर्भर आठ-नौ हजार परिवारों के लिए तीन-चार दिनों की परेशानी पैदा हो गयी है. दरअसल जिस कुरूवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल की आपूर्ति करायी जाती है, वहां लगाया गया ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है. इस ट्रांसफॉर्मर को मरम्मत करने या बदलने में वक्त लगेगा. संवेदक अशोक कुमार राउत ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शितांशु खलको को पत्र देकर सूचित किया है कि 27 अगस्त की रात बारिश व वज्रपात में कुरूवा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 33 केवी टू 440 वोल्ट 1000 केवी के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी है. इसे दुरूस्त कराने के लिए स्थानीय स्तर पर समस्त प्रयास विफल रहा है. इस ट्रांसफॉर्मर को खोलकर इसे बाहर ले जाकर दुरुस्त कराना होगा. उन्होंने अवगत कराया है कि इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का स्टैंडवाय ट्रांसफॉर्मर पूर्व से खराब पड़ा हुआ है. जिसकी मरम्मति संबंधित संवेदक द्वारा अभी तक नहीं करायी गयी है. ऐसी अवस्था में ट्रांसफर्मर दुरूस्त होने तक जलापूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version