वन विभाग की टीम ने केंदू पत्ता लदा पिकअप वाहन किया जब्त
केंदू पत्ता लदे पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है
फोटो— प्रतिनिधि, गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़मो पंचायत भवन के समीप केंदू पत्ता लदे पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है. जब्त वाहन जेएच18एम 4479 को दुर्गापुर वन विभाग कार्यालय में रखा गया है. दुर्गापुर वन उप परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि बीती रात को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदू पत्ता को वाहन के माध्यम से बंगाल भेजने की तैयारी है. ओडमो पंचायत भवन के समीप वन विभाग के पदाधिकारियों को देखकर कारोबारी वाहन छोड़ भागने लगा. माफिया भागने में सफल रहा. वाहन में 32 बोरा केंदू पत्ता भरा हुआ है. ज्ञात हो कि ओड़मो पंचायत में केंदू पत्ता का अवैध कारोबार काफी दिनों से फल-फूल रहा था. बंगाल का कारोबारी चोरी-छुपे केंदू पत्ता को खपाया करता था. वन विभाग के टीम में प्रभारी वनपाल साकेत कश्यप, गोपीकांदर वनरक्षी सनत मरांडी, अरुण कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है