Loading election data...

पीजेएमसीएच की दूसरी मंजिल से गिरकर मरीज की मौत

मृतक के भाई ने बताया मिर्गी रोग से पीड़ित था प्रकाश, बुधवार को फाइलेरिया की परेशानी को लेकर हुआ था भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:07 PM

दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती युवक ने दूसरी मंजिल के छत से कूदकर जान दे दी. मृतक प्रकाश मरांडी (26) रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर सेंगा टोला का रहनेवाला था. मृतका के भाई राम जीवन मरांडी ने बताया कि वह मिर्गी रोग से पीड़ित था. कभी कभी मिर्गी का दौरा पड़ता था. आशंका जताया कि मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण छत से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. भाई ने बताया कि उसका फाइलेरिया के कारण पैर फुल रहा था जिससे वह दर्द से परेशान था. इसलिए बुधवार को उसे भर्ती कराया गया था. वहीं अन्य मरीजों के परिजनों ने बताया शनिवार की सुबह करीब तीन बजे वह चिल्लाकर बेहोश हो गया. कुछ देर के बाद होश आने पर वह वार्ड से निकलकर बरामदे की ओर चला गया. दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दृश्य को देखकर मरीजों के परिजनों के शोर मचाने लगे तो आनन-फानन में घायल को वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान करीब सात बजे उसकी मौत हो गयी. घटना के वक्त प्रकाश के साथ कोई परिजन वार्ड में नही थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version