छत से गिरकर युवक की मौत पर परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रबंधन और इलाज में लापरवाही का आरोप
शनिवार की अहले सुबह दूसरी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अन्य मरीजों के परिजनों के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए
दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दूसरी मंजिल से गिरकर मरीज की हुई मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव के प्रकाश मरांडी(26) को बुधवार को फाइलेरिया की शिकायत के कारण पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार की अहले सुबह दूसरी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अन्य मरीजों के परिजनों के शोर मचाने पर लोग एकत्र हो गए. आनन-फानन में उसे उठाकर वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भाई राम जीवन मरांडी ने नगर थाना में आवेदन देकर अस्पताल प्रबंधन और इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया. इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है