हाथापाई के विरोध में नर्सों ने डेढ़ घंटा किया कार्य बहिष्कार
सुपरिटेंडेंट के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन पर काम पर लौटी नर्स, आरोपी मरीज और उसकी मां को थाना ले गयी नगर थाना पुलिस
दुमका नगर. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में नर्स के साथ मरीज और उसके परिजन ने हाथापाई की. उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के नर्सों ने कार्य बहिष्कार कर ओपीडी के सामने धरना पर बैठ गयीं. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मरीज और उसकी मां को थाना ले गयी. घायल नर्स रोजमेरी ने बताया कि वह बुधवार को ड्यूटी समाप्त कर घर जा रही थी. उस वक्त वार्ड में भर्ती मरीज की मां नर्सिंग स्टेशन पहुंची और बेड पर दूसरे मरीज के रहने की शिकायत की और बेड खाली कराने की मांग की. जानकारी के मुताबिक मरीज दिन में भर्ती रहकर इलाज कराते हैं और रात में बेड खाली कर घर चले जाते थे. मंगलवार की रात बेड पर दूसरे मरीज भर्ती हो गये. उस बेड को खाली कराने की बात पर मरीज व उसके परिजन नर्स से उलझ गये. वे नर्स के साथ गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मरीज वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा. नर्स के मना करने पर नहीं सुना तो हाथ से मोबाइल छीन ली. उसी बात पर मरीज और उसकी मां नर्स के साथ हाथापाई करने लगी. जिससे वह जख्मी हो गयी. धक्का-मुक्की में नर्स के गले की सोना की चेन तोड़ दिया. जिससे चेन का कुछ हिस्सा गायब हो गया. नर्सों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अस्पताल में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. पीजेएमसीएच के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति द्वारा नर्सों के साथ वार्ता की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद सभी काम पर लौट.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है