Loading election data...

जदयू का युवा संवाद कार्यक्रम संपन्न, युवाओं को राजनीतिक में आने की है जरूरत : निर्मल

बिहार से झारखंड अलग होने के बाद ही जरमुंडी अनुमंडल बना. पर अब तक जरमुंडी का उतना विकास नहीं हो पाया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 7:58 PM
an image

दुमका. जनता दल यूनाइटेड के जिला इकाई ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महासचिव रंजीत जायसवाल ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह शामिल रहे. उन्होंने कहा कि आज झारखंड के संताल परगना के छह सीटों पर विधानसभा व जिला बार युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अब तक झारखंड बनने के बाद युवाओं के हितों की उपेक्षा ही हुई है. इसलिए युवाओं को देश के विकास के लिए राजनीति में आने की जरूरत है. सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी अब बदलाव चाहती है. यह बदलाव तब ही संभव होगा. जब युवा जागरूक होंगे. आज तक देश में जितने भी क्रांति का बिगुल फूंका गया है. सिंह ने कहा कि बिहार से झारखंड अलग होने के बाद ही जरमुंडी अनुमंडल बना. पर अब तक जरमुंडी का उतना विकास नहीं हो पाया है. जबकि कई राजनीतिक पार्टियों ने जरमुंडी को जिला बनाकर विकास करने का जिक्र भी किया है. लेकिन अब तक जिला नहीं बन पाया है. इसीलिए वहां विकास की पहिया रुक गयी है. पार्टी जरमुंडी में खास ध्यान दे रही है. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो अशोक सिन्हा, युवा प्रदेश प्रवक्ता सुजीत यादव, सुनिल बेसरा, श्रीराम शर्मा, आदित्य कुमार, केशव राज, कौशल कुमार, मनीष राणा, हर्षित राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version