रामगढ़. थाना क्षेत्र की बौडिया पंचायत के कमारचक गांव में 22 वर्षीय युवक प्रहलाद दर्वे ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की देर शाम की है. रामगढ़ थाने की पुलिस को मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित फुलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पहले मृतक के परिजन पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. मृतक के पिता सुशील दर्वे घर पर नहीं है. वे रोजगार की तलाश में दूसरे प्रांत गए हुए हैं. मृतक अपने गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की छोटी सी दुकान चलाता था. ग्रामीणों तथा पड़ोसियों के अनुसार मृतक प्रहलाद को मोबाइल पर ऑनलाइन जुआ खेलने की लत लग गयी थी. ऑनलाइन जुए में वह काफी पैसा हार गया था. जिसके कारण वह अवसाद ग्रस्त हो गया था. जुआ खेलने को लेकर उसके घर में हमेशा कहा-सुनी हुआ करती थी. मंगलवार को प्रहलाद दर्वे दोपहर का खाना खाने के बाद अपने दुकान चला गया था. उसने दुकान को अंदर से बंद कर फांसी लगा ली. काफी देर तक जब दुकान नहीं खुली तो पड़ोसियों को मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ. इसके बाद पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी तथा दुकान खुलवाने को कहा. परिजनों तथा पड़ोसियों द्वारा लगातार आवाज लगाए जाने के बावजूद जब किवाड़ तथा ना ही अंदर से किसी तरह की आवाज आई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया. दुकान में प्रवेश करने पर लोगों ने देखा कि प्रहलाद दर्वे फांसी के फंदे से लटका हुआ था. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है