शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

प्रखंड अंतर्गत धोबा पंचायत के कुशमाहा गांव में शुक्रवार की देर रात मुंशी सोरेन के घर में आग लग

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:17 AM
an image

रामगढ़. प्रखंड अंतर्गत धोबा पंचायत के कुशमाहा गांव में शुक्रवार की देर रात मुंशी सोरेन के घर में आग लग जाने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. मुंशी सोरेन एवं उसके परिजनों के अनुसार आज बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. शुक्रवार को लगभग पूरे दिन तथा देर शाम तक वर्षा होने के कारण आसपास के घरों का छप्पर भीगा हुआ था, जिसके कारण आग की चपेट में आने से आसपास के घर बच गये. रात में ही पड़ोसी ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में घर के अंदर रखा हुआ धान, चावल, कपड़ा बर्तन, बिस्तर, चौंकी, खाट, नकदी सहित सभी जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. मुंशी सोरेन के परिजनों व पड़ोसियों के अनुसार शुक्रवार को दिन भर पानी पड़ने के कारण बरसात का पानी घर में लगे बिजली के बोर्ड के अंदर चला गया था. देर रात बिजली आने के बाद शॉर्ट सर्किट होने से घर में आग लग गयी. अग्निकांड से प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. खबर भेजे जाने तक लिखे प्रशासन की तरफ से कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार तक नहीं पहुंचा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version