डीटीओ ने 1.06 लाख रुपये वसूला फाइन
दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर की जांच के साथ ही बड़े तथा छोटे वाहनों के चालकों के सीट बेल्ट के प्रयोग
रामगढ़. डीटीओ जयप्रकाश करमाली के नेतृत्व में रामगढ़ थाने की पुलिस तथा परिवहन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान परिवहन विभाग की टीम द्वारा दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े वाहनों के साथ बाइक सवारों से एक लाख छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस पेपर की जांच के साथ ही बड़े तथा छोटे वाहनों के चालकों के सीट बेल्ट के प्रयोग, क्षमता से अधिक भार तथा आवश्यक कागजातों की जांच की गयी. इस दौरान आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर मौके पर ही सभी का चालान काटकर राजस्व वसूला गया. रामगढ़ में पहली बार जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जांच अभियान चलाए जाने से अवैध ढंग से वाहन चला रहे लोगों के बीच हड़कंप देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है