रामगढ़ में 14 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित, उपभोक्ता परेशान
रामगढ़ मोड़ में रेलवे क्रॉसिंग के पास भूमिगत संचरण लाइन में गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई
रामगढ़. शुक्रवार की प्रातः तीन बजे से पूरे रामगढ़ प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण छात्र, किसान, गृहिणी सहित लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोगों के लिए मोबाइल चार्ज करना भी दूभर हो गया है. इससे पहले गुरुवार को भी संध्या 6:00 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक पूरे रामगढ़ प्रखंड की बिजली आपूर्ति बाधित थी. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सत्यनारायण भोक्ता के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रामगढ़ मोड़ पर अवस्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास 33000 किलो वाट के भूमिगत विद्युत संचरण लाइन में फॉल्ट होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है. विभागीय कर्मी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में लगे हुए हैं. देर रात 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है. लगातार हो रही बारिश के कारण फॉल्ट को ठीक करने में कठिनाई हो रही है. वैसे रामगढ़ मोड़ में रेलवे क्रॉसिंग के पास भूमिगत संचरण लाइन में गड़बड़ी पहली बार नहीं हुई है. पिछले पांच-छह महीने से लगभग प्रत्येक माह में भूमिगत विद्युत संचरण लाइन में यहां पर खराबी उत्पन्न होने के कारण पूरे प्रखंड की विद्युत आपूर्ति लगातार दो-दो दिन तक बाधित होती रही है. लेकिन विद्युत विभाग इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने की बजाय जैसे-तैसे मरम्मत कर तात्कालिक समाधान निकाल कर काम चल रहा है, जिसके कारण यहां हर महीने खराबी उत्पन्न होती है एवं विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है