दुमका के रामगढ़ में करंट लगने से मां-बेटी की मौत

उपराजधानी के रामगढ़ थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव की घटना, बिजली के बोर्ड में लगे चार्जिंग टार्च को निकालने में क्रम में हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:55 PM
an image

रामगढ़. थाना क्षेत्र की डांड़ो पंचायत के केंदुआ गांव में करंट लगने से दो महिलाओं की मौत हो गयी है. मृतका केंदुआ निवासी भाजपा नेता नलिन मंडल की 80 वर्षीया मां पंचा देवी तथा 56 वर्षीया दुलिया कुमारी है. घटना सोमवार के देर रात की है. मृत दोनों महिला मां-बेटी थी. नलिन मंडल के अनुसार सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद उनकी मां पंचा देवी बिजली के बोर्ड में लगे चार्जिंग टार्च को निकाल रही थी. टार्च को निकालने के दौरान उन्हें करंट लग गया. मां को करंट से छटपटाते देख बहन दुलिया कुमारी उन्हें छुड़ाने गयी तो वे भी करंट की चपेट में आ गयी. कुछ देर में दोनों जमीन में गिर गयी. थोड़ी देर बाद जानकारी हुई तो छोटे भाई रविंद्र मंडल ने नलिन मंडल को सूचना दी. आनन-फानन में रात में ही दोनों महिलाओं को स्थानीय डाक्टर के पास ले जाया गया. जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. नलिन ने बताया कि उनकी बहन दिव्यांग थी. जिसके कारण उसकी शादी नहीं हुई थी. अविवाहित होने के कारण वह मां के पास ही रहती थी. एक साथ मां और बेटी दोनों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. नलिन के अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार केंदुआ नदी के तट पर स्थित श्मशान घाट में मंगलवार को कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version