घर के छप्पर से फंदा लगाकर युवक ने दे दी जान

रामगढ़ थाना क्षेत्र की अमड़ापहाडी पंचायत अंतर्गत कुशबन्ना ग्राम निवासी लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ने

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:06 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़ थाना क्षेत्र की अमड़ापहाडी पंचायत अंतर्गत कुशबन्ना ग्राम निवासी लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम चूंडा मुर्मू पिता मंगल मुर्मू है. आत्महत्या की घटना शुक्रवार शाम की बतायी जाती है. मृतक की पत्नी आशा टुडू के अनुसार उसका पति चूंडा मुर्मू मानसिक रूप से अर्ध विक्षिप्त था. गुरुवार को वह घर के अन्य सदस्यों के साथ खेतों में काम करने के लिए चली गयी थी. चूंडा मुर्मू घर में अकेला था. दिन भर काम करने के बाद जब वह शाम में घर आई तो देखा कि उसका पति रस्सी के फंदे के सहारे छप्पर से लटक का हुआ है. उसके शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य एवं आज पड़ोस के लोग जुट गए. पर तब तक उसके पति चूंडा मुर्मू की मौत हो चुकी थी. इसके बाद रात में रामगढ़ थाने के पुलिस अधिकारियों को उसने मामले की सूचना दी. पुलिस ने सबको जब्त कर शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी शशिकांत साहू के अनुसार अमृता की पत्नी आशा टुडू सहित अन्य परिजनों एवं पड़ोसियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक चूंडा टुडू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मृतक की पत्नी के बयान पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version