रामगढ़ प्रखंड के धोबा सहित छह पंचायतों में विशेष ग्राम सभा सह जागरुकता कार्यशाला आयोजित
पंचायतों में हुआ पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण की ली गयी शपथ] पौधरोपण कर पंचायत को विकसित बनाने की शपथ ली
मगढ़. केंद्र सरकार द्वारा विकास के विभिन्न मापदंडों पर पिछड़े प्रखंडों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए आकांक्षी प्रखंड का चयन किया गया है. जिले से आकांक्षी प्रखंड के रूप में रामगढ़ तथा जरमुंडी का चयन किया गया है. आकांक्षी प्रखंड के तहत चयनित रामगढ़ प्रखंड के धोबा, बडी रणबहियार, पथरिया, लखनपुर, भातुडिया बी एवं सिलठा बी पंचायत में बुधवार को विशेष ग्राम सभा सह जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. धोबा पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत की कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी, पंचायत सचिव विनोद कुमार राम, पीरामल फाउंडेशन के सीइओ जयकृष्ण सिंह, शुभम राठौर तथा पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों ने दीप जलाकर व राष्ट्रपिता की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यकारी मुखिया ज्योति देवी ने कहा कि हम गांधी जी के बताये मूल्य व आदर्शों को अपनाकर अपने पंचायत में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास कर सकते हैं. कार्यशाला के दौरान पंचायत के 75 वर्ष से अधिक उम्र के छह वरिष्ठ नागरिकों तथा तीन ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों वरिष्ठ नागरिकों राम कल्याण राय, लक्ष्मण प्रसाद भगत, पूर्व प्रखंड प्रमुख शिवलाल मरांडी, शंकर लाल अग्रवाल, रामलखन साह तथा दुबराज हांसदा तथा ग्राम प्रधानों में जोगिया के ग्राम प्रधान महेंद्र प्रसाद भगत, लोहारडीह के ग्राम प्रधान चिगड़ मांझी तथा रामगढ़ संताली के ग्राम प्रधान लुखीराम हेंब्रम आदि ने पंचायत के सर्वांगीण विकास को लेकर अपने अनुभव तथा विचारों को साझा किया. इस दौरान उपस्थित लोगों से उनके गांवों की समस्याओं की जानकारी भी ली. ज्यादातर लोगों ने पेयजल, नाली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया. सामने आई सभी समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए निराकरण का भरोसा दिया गया. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मुखिया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण करने के साथ ही पंचायत के सभी लोगों को अपने पंचायत को विकसित बनाने के लिए शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन ललन भगत कर रहे थे. कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, जेएसएलपीएस की अनुपम कुमारी, गुड्डी देवी, कुंदन पांडेय सहित पंचायत की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहिया, जल सहिया, वार्ड सदस्य सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है